भारत और सऊदी अरब, पीएम नरेंद्र मोदी की सोमवार से आरंभ हो रही खाड़ी देश की दो दिवसीय यात्रा के दौरान तेल और गैस, नवीनीकरण ऊर्जा और नागरिक उड्डयन सहित कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में संबंध मजबूत करने के लिए अहम समझौतों पर दस्तखत करेंगे।
विदेश मंत्रालय में सचिव (आर्थिक संबंध) टी एस तिरुमूर्ति ने बताया है कि जिन महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे उनमें भारत-सऊदी अरब कूटनीतिक साझेदारी परिषद शुरू करना, रुपे कार्ड लांच करने पर समझौता ज्ञापन और दोनों देशों की ई-प्रवास प्रणाली के बीच समन्वय लाने पर अलग अनुबंध शामिल है।
पीएम मोदी के दौरे के बारे में पत्रकारों को संबोधित करते हुए अधिकारी ने बताया है कि दोनों पक्ष रक्षा तथा सुरक्षा सहयोग बढ़ाने पर भी विचार विमर्श करेंगे। उन्होंने कहा है कि दोनों देशों के बीच पहली नेवल प्रैक्टिस इस साल के अंत तक या अगले साल के आरंभ में होगा। यह पूछे जाने पर कि क्या पीएम मोदी कश्मीर पर भारत के फैसलों के बारे में सऊदी अरब नेतृत्व को अवगत कराएंगे, इस पर अधिकारी ने जवाब में कहा कि रियाद ने घाटी में हाल के घटनाक्रमों पर सहमति जताई है।
बॉर्डर पार से आतंकवाद के बारे में तिरुमूर्ति ने कहा कि भारत और सऊदी अरब दोनों आतंकवाद को लेकर चिंतित हैं, जो फरवरी में वली अहद (उत्तराधिकारी) मोहम्मद बिन सलमान के भारत दौरे के बाद दिए गए संयुक्त बयान में दिखाई दी। सऊदी अरब की राजधानी रियाद में पीएम मोदी, सऊदी अरब के शाह सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सौद से मुलाकात करेंगे और वली अहद के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक करेंगे। पीएम मोदी, सऊदी अरब के ‘भावी निवेश पहल’ के तीसरे संस्करण को भी संबोधित करेंगे।