प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से ठीक पहले अमेठी में सियासत शुरू हो गई है। एक दिन पहले जहां कांग्रेस ने प्रेस वार्ता कर भाजपा की रैली पर सवाल उठाए थे वहीं दूसरे दिन यहां पोस्टर के जरिये भाजपा पर निशाना साधा जा रहा है। भाजपा व प्रदेश सरकार की ओर से जहां पीएम व अन्य मंत्रियों के स्वागत में तमाम होर्डिंग लगाये गये हैं, वहीं कांग्रेस ने भी संकेतों में संदेश देने की कोशिश की है।

कांग्रेस की ओर से जगह-जगह पुलवामा शहीदों को राहुल गांधी की ओर से श्रद्धांजलि देते हुए होर्डिंग लगाए गए हैं। पीएम मोदी अमेठी में आधुनिक कलाशिनकोव राइफलों की यूनिट व 538 करोड़ की लागत की अन्य कई परियोजनाओं का शुभारंभ व शिलान्यास करने रविवार को अमेठी आ रहे हैं। उनके साथ केंद्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण,वस्त्र मंत्री स्मृति ईरानी,प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्य रक्षा मंत्री डा.सुभाष रामाराव भामरे, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, केशव मौर्य, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा.एमएन पांडे, स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, श्रीकांत शर्मा, एसपी सिंह बघेल, स्वतंत्र देव सिंह, लक्ष्मी नारायण चौधरी समेत कई मंत्री व विधायक भी अमेठी में होंगे।
पीएम के आगमन से पहले बिगडा मौसम
पीएम के आगमन से पहले अचानक मौसम का रुख बदल गया है। बरसात होने से लोगों की भीड़ प्रभावित होने के आसार हैं। भाजपा का सम्राट मैदान में सवा लाख की भीड़ जुटाने का लक्ष्य है। जो बरसात के चलते प्रभावित हो सकता।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal