नई दिल्ली। दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली के छावला में अपने पिता के अत्याचारों से परेशान एक 9 साल के मासूम ने थाने में गुहार लगाई है। इस मासूम के पिता ने उसकी इतनी बुरी तरह पिटाई की है कि बच्चे का एक हाथ ठीक से काम तक नही कर रहा। पुलिस ने मासूम का मेडिकल कराकर उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
पिता के अत्याचारों के चलते मासूम को पुलिस ने चाइल्ड लाइन को सौंपा
पुलिस के मुताबिक, आरोपी के इसी रवैये के चलते उसकी पत्नी भी घर छोड़कर मायके चली गई है। पुलिस ने 9 साल के मासूम और 2 छोटे भाई बहनों की देखरेख के लिए उन्हें एक संस्था को सौंप दिया है। पुलिस ने बताया कि बीते 27 अप्रैल को चाइल्ड लाइन में एक फोन किया गया और बताया गया कि नजफगढ़ के कश्मीरी कॉलोनी में एक शख्स अपने बच्चों के साथ निर्दयतापूर्ण व्यवहार करता है और उन्हें बुरी तरह से पीटता है।
चाइल्ड लाइन के अधिकारियों ने फोन करने वाले व्यक्ति से मुलाकात कर उस आरोपी पिता के घर का पता लगा लिया, जहां उन्हें 9 साल का मासूम मिला। बच्चे के शरीर पर चोट के कई निशान पाए गए और पिटाई की वजह से उसका एक हाथ ठीक से काम नहीं कर रहा। चाइल्ड लाइन के अधिकारी ने इसकी जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ मारमीट और बाल अपराध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी पेशे से ड्राइवर है। उसके इसी बर्ताव के चलते उसकी पत्नी घर छोड़कर मायके चली गई।