बॉलीवुड फिल्मों में जब तक कॉमेडी का तड़का ना लगे तब तक लोगों को फिल्मों में मजा नही आता है। जैसे जैसे समय बदलता गया वैसे ही कॉमेडी फिल्मे भी अलग-अलग तरीकें से बनने लगी। आपको बता दे कि बॉलीवुड मे कॉमेडी अभिनेताओं की कमी नहीं है जैसे कि कादर खान, शक्ति कपूर ,जोनी लीवर, परेश रावल आदि है। लेकिन इन्ही में से एक जाने माने कॉमेडी एक्टर नीरज वोरा भी है।
नीरा बोरा ने बॉलीवुड में बहुत सी फिल्मों में काम किया है। जो कि आज यह पिछले 10 महीने में कोमा में अपनी जिंदगी बिता रहें है। बताया जा रहा है नीरज 19 अक्टूबर , 2016 को ब्रेन स्ट्रोक हुआ था।उस वक्त वो फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ पर काम कर रहे थे। जिसके चलते उनको दिल्ली स्थित एम्स में एडमिट कराया गया था। जहां उनको वेंटीलेटर पर रखा गया था। लेकिन कुछ ठीक होने के बाद उनके दोस्त उनको वापस मुंबई ले आए ।
विडिओ:बंद कमरे में रंगरलियां मनाते पकड़े गए भगवत कथा वाचक बाबा, उसके बाद जब महिला बोली…
कहा जा रहा है उनके चहेते दोस्त फिरोज नाडिया वाला उनकी पूरी जिम्मेदारी उठा रहें है। सबसे बुरी बात है कि नीरज वोरा कि कोई संतान नहीं है और उनकी पत्नी की भी मौत हो चुकी है। इस वक्त उनका इतना बुरा हाल है वह एक ऐसे कमरे मे रहते है जहां उनकी मशहूर कॉमेडी फिल्मों के पोस्टर से सजाया गया है।
इन सभी फिल्मों में से रंगीला, विरासत, हेराफेरी, फिर हेराफेरी, गोलमाल, दौड़ और खिलाड़ी 420 आदि है। इन सभी फिल्मों के पोस्टर को इसीलिए लगाया गया है ताकि वह उनको देख खुश रहें और जल्दी से कोमा में ठीक हो जाए। इसके लिए हम नीरज के पिता पंडित विनायक राय वोरा का म्यूजिक उन्हें सुनाते हैं, जिसके बाद वो रिस्पांड भी करते हैं
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal