राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान पटना में 26 और 27 अगस्त 2025 को पासपोर्ट सेवा मोबाईल वैन कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। कैम्प का उद्घाटन क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी स्वधा रिजवी और NIFT पटना के निदेशक कर्नल राहुल शर्मा करेंगे। आवेदकों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा और आवश्यक कागजातों की मूल प्रति और स्व-अभिप्रमाणित छायाप्रति लेकर उपस्थित होना होगा।
राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (NIFT), पटना में 26 और 27 अगस्त, 2025 को पासपोर्ट सेवा मोबाईल वैन कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इस कैम्प का उद्घाटन क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी स्वधा रिजवी और NIFT पटना के निदेशक कर्नल राहुल शर्मा करेंगे।
कैम्प में क्या होगा?
इस कैम्प में नए और पुनर्निर्मित पासपोर्ट के लिए आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। आवेदकों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा और आवश्यक कागजातों की मूल प्रति और स्व-अभिप्रमाणित छायाप्रति लेकर उपस्थित होना होगा।
कैम्प के लिए अपॉइंटमेंट
इस कैम्प के लिए प्रतिदिन 55 अपॉइंटमेंट स्लॉट जारी किए जाएंगे। आवेदक वेबसाइट (लिंक उपलब्ध नहीं है) पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण जानकारी
इस कैम्प में तत्काल सेवा, पीसीसी के लिए आवेदन, किसी कारण अथवा प्रमाणपत्र हेतु रोके गए आवेदन और बिना पूर्व में ऑनलाइन समय लिए गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal