पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन में 435 इंजीनियर ट्रेनी की भर्ती के लिए आवेदन शुरू

पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की सब्सीडियरी सेंट्रल ट्रांसमिशन यूटिलिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड में इलेक्ट्रिकल सिविल कंप्यूटर साइंस और इलेक्ट्रॉनिक्स में कुल 435 इंजीनियर ट्रेनी की भर्ती का विज्ञापन 12 जून को जारी किया गया और इसके साथ आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। उम्मीदवार निर्धारित आखिरी तारीख 4 जुलाई 2024 तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं।

 केंद्रीय पीएसयू में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। भारत सरकार के सार्वजिनक क्षेत्र के उद्यमों में से एक पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) ने अपनी सब्सीडियरी कंपनी सेंट्रल ट्रांसमिशन यूटिलिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (CTUIL) में 400 से अधिक इंजीनियर ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। कंपनी द्वारा 12 जून को जारी विज्ञापन (सं.CC/08/2023 dtd 26.09.202) के अनुसार इलेक्ट्रिकल, सिविल, कंप्यूटर साइंस और इलेक्ट्रॉनिक्स में कुल 435 इंजीनियर ट्रेनी की भर्ती की जानी है।

 आवेदन प्रक्रिया शुरू, आखिरी तारीख 4 जुलाई

ऐसे में जो उम्मीदवार PGCIL द्वारा CTUIL के लिए विज्ञापित विभिन्न ब्रांच में इंजीनियर ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे कंपनी की भर्ती आधिकारिक वेबसाइट, careers.powergrid.in पर एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से सम्बन्धित अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया विज्ञापन जारी होने के साथ ही शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार निर्धारित आखिरी तारीख 4 जुलाई 2024 तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं।

PGCIL-CTUIL इंजीनियर ट्रेनी भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को कंपनी द्वारा निर्धारित 500 रुपये शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि, यह शुल्क अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और दिव्यांग वर्गों के उम्मीदवारों को नहीं भरना है।

GATE से होगा चयन

PGCIL द्वारा जारी इंजीनियर ट्रेनी भर्ती अधिसूचना के अनुसार आवेदन के लिए उम्मीदवारों को रिक्तियों से सम्बन्धित ब्रांच में बीई या बीटेक या बीएससी (इंजीनियरिंग) की डिग्री कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही GATE 2024 परीक्षा में वैलिड स्कोर प्राप्त किया होना चाहिए। उम्मीदवारों की आयु 28 वर्ष से अधिक न हो। आयु की गणना 31 दिसंबर 2023 से की जाएगी। अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी, अधिक जानकारी व अन्य विवरणों के लिए भर्ती अधिसूचना देखें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com