मडिय़ांव क्षेत्र के सेमरा गौड़ी गांव स्थित होटल बेरी के पास मंगलवार रात पार्किंग और नाली को लेकर विवाद हो गया। प्रतापगढ़ कोतवाली में तैनात दारोगा अमित कुमार का शब्बीर से झगड़ा हो गया। विवाद के दौरान गाली-गलौज शुरू हो गई। इस बीच दारोगा अमित कुमार ने सर्विस रिवाल्वर से ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंंग कर दी। फायरिंंग शब्बीर और एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। घटना से आक्रोशित भीड़ ने दारोगा के घर पर पथराव कर उसकी बाइक में आगजनी कर दी। सूचना पर पुलिस बल और अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा गया।
एएसपी टीजी अमित कुमार के मुताबिक आरोपित दारोगा अमित कुमार सेमरा गौड़ी गांव में रहते हैं। उनके पड़ोस में ही बेरी होटल है। होटल के पास रहने वाले शब्बीर से पार्किंग को लेकर उसका विवाद चल रहा था। मंगलवार रात शब्बीर ने दारोगा के घर के पास गाड़ी खड़ी की थी। इस पर दारोगा अमित कुमार घर से निकले और उन्होंने विरोध किया। इस पर दोनों के बीच गाली-गलौज शुरू हो गई। इस बीच दारोगा ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। गोली शब्बीर के हाथ में लगी और फाड़ती हुई निकल गई।