आज भी दुनियाभर में ऐसी कई जगह हैं जहां पर तो लडकियों को अपने पाक होनें का सबूत देना पड़ता है। लेकिन आज आपको इसके एकदम उलट वाली बात बता रहे है। जहां शादी से पहले मर्दों को अपनी मर्दानगी साबित करनी पड़ती है। इसके लिए लड़को को एक खतरनाक टेस्ट से गुजरना पड़ता है अगर महिला को लगता है कि वह मर्द है और उसे सुरक्षित रख सकता है तो उसके बाद महिला उससे शादी करती
यहां की परंपरा के अनुसार शादी से पहले दुल्हन अपने होने वाले पति से मर्दानगी का सबूत मांगती है। जिसके लिए पति को पत्नी बनाने के लिए कड़ी परीक्षा देनी पड़ती है। आधुनकि जमाने में शिक्षा के पूर्ण प्रसार के बाद भी दुनिया में कई तरह की परंपराए प्रचलिता है। कई देशों में आज भी ऐसी परंपरा है जहां महिला अपना मनपसंद वर चुनने के लिए स्वयवर का आयोजन करती है।
औऱ स्वयंवर के दौरान अपने पति का चुनाव करती है। इस दौरान लड़के को मर्द होनें का का सबूत देना पड़ता है वह भी सबके सामने । और यहां कहने भर से काम नही चलता है। यहां पहले लड़के को शराब पिलाई जाती है। और जब उसे नशा हो जाता है तो उसके साथ कई तरह के प्रयोग किए जाते है।