पाकिस्तान में पत्रकारों के खिलाफ आए दिन पाबंदी की खबरें आ रही हैं। पाकिस्तान में इमरान खान सरकार पर पत्रकारों की आवाज दबाने के आरोप भी लगाए जा रहे हैं।

शुक्रवार को पाकिस्तान में प्रेस की आजादी की निगरानी करने वाली संस्था वैश्विक प्रेस स्वतंत्रता समूह के प्रमुख स्टीवन बटलर को पाकिस्तान के एयरपोर्ट से ही वापस भेज दिया। इतना ही नहीं पाकिस्तान ने स्टीवन बटलर को ब्लैकलिस्ट करने के साथ ही निष्कासित कर दिया है।
इस घटना पर अमेरिका ने गहरी चिंता जाहिर की है। पाकिस्तान के अधिकारियों द्वारा कमेटी टू प्रोटेक्ट जर्नलिस्ट्स (CPJ) के अध्यक्ष स्टीवन बटलर के प्रवेश से इनकार के बाद अमेरिका ने पाकिस्तान में पत्रकारों पर प्रतिबंध पर चिंता व्यक्त की है।
लाहौर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पाकिस्तानी अधिकारियों ने शुक्रवार को बटलर को बताया कि उनके पत्रकार का वीजा वैध है लेकिन उन्हें पाकिस्तान में प्रवेश करने के लिए रोक दिया गया था क्योंकि उनका नाम आंतरिक मंत्रालय के स्टॉप लिस्ट में था। अल जज़ीरा ने बताया कि इसी हफ्ते के अंत में लाहौर में मानवाधिकार सम्मेलन में बटलर को बोलना था।
पाकिस्तान को प्रेस का स्वतंत्रता सूचकांक (Press Freedom Index) में इस साल 142वां स्थान मिला है। इससे पहले पिछले साल वह 139वें स्थान पर था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal