पाकिस्तानी के बड़े राजनीतिक दल मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट के नेता अल्ताफ हुसैन ने दहशतगर्दी के पर्याय बन गए पाकिस्तान को आईना दिखाया है। अल्ताफ ने कहा कि पाकिस्तान को पुरी दुनिया के लिए कैंसर बताया है। लंदन में हुसैन ने सोमवार को अपने कार्यकर्ताओं को वीडियो के जरिये संबोधित करते हुए कहा, पाकिस्तान दुनिया के लिए अभिशाप है। यह वैश्विक आतंकवाद की धुरी है। पाकिस्तान जिंदाबाद कौन कहता है, यह तो पाकिस्तान का बेड़ा गर्क है। उन्होंने एमक्यूएम के कार्यकर्ताओं को कवरेज नहीं देने के लिए पाकिस्तान मीडिया को भी भला-बुरा कहा।
पाकिस्तान दुनिया के लिए कैंसर
दरअसल, एमक्यूएम पिछले कुछ समय से अपने कार्यकर्ताओं के गायब होने और उनकी हत्या किए जाने के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है। हुसैन ने अपने कार्यकर्ताओं की भूख हड़ताल को कवरेज नहीं मिलने से नाराजगी जताई। अल्ताफ हुसैन ने अपने भाषण में एक्यूएम को ब्लैकआउट करने के लिए पाकिस्तानी मीडिया को भी जमकर खरी खोटी सुनाई जिसके बाद कराची में एआरवाई चैनल के दफ्तर में हमला हुआ जिसमें एक शख्स की मौत हो गई। अल्ताफ हुसैन के पाकिस्तान विरोधी बयान के बाद कराची में एमक्यूएम के मुख्यालय को सील कर दिया गया है और पार्टी के नौ कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। इन कार्यकर्ताओं पर दो न्यूज चैनलों पर हमला करने का आरोप है। सिंध पुलिस प्रमुख एडी ख्वाजा ने बताया कि पाकिस्तान विरोधी बयान देने के लिए हुसैन के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है।