पाक क्रिकेटर समर्थक कश्मीरी छात्रों और हिंदूवादी संगठन में बीच पत्थरबाजी
December 8, 2016
Uncategorized
देहरादून के कुआंवाला स्थित एक पैरामेडिकल कॉलेज में कश्मीरी छात्रों और हिंदूवादी संगठन कार्यकर्ताओं के बीच पुलिस की मौजूदगी में पत्थरबाजी होने से अफरातफरी मच गई। बाद में पुलिसकर्मियों ने हलका बल प्रयोग करके भीड़ को तितर-बितर किया।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन कश्मीरी छात्रों को हिरासत में ले लिया है। इधर पत्थर लगने से दो लोग घायल भी हो गए। मौके पर पहुंची एसपी ग्रामीण श्वेता चौबे और एएसपी तृप्ति भट्ट ने बताया कि पत्थरबाजी दोनों ओर से हुई है। दोनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
कुआंवाला हाईवे पर कंबाइंड इंस्टीटयूट ऑफ मेडिकल साइंस के नाम से पैरामेडिकल कॉलेज है। बताया जा रहा है कि कॉलेज में कुछ कश्मीरी छात्र भी पढ़ते हैं।
देहरादून के कुआंवाला स्थित एक पैरामेडिकल कॉलेज में कश्मीरी छात्रों और हिंदूवादी संगठन कार्यकर्ताओं के बीच पुलिस की मौजूदगी में पत्थरबाजी होने से अफरातफरी मच गई। बाद में पुलिसकर्मियों ने हलका बल प्रयोग करके भीड़ को तितर-बितर किया।
कुआंवाला हाईवे पर कंबाइंड इंस्टीटयूट ऑफ मेडिकल साइंस के नाम से पैरामेडिकल कॉलेज है। बताया जा रहा है कि कॉलेज में कुछ कश्मीरी छात्र भी पढ़ते हैं।
की जा रही है सोशल मीडिया पर हुई टिप्पणी की जा
आरोप है कि कश्मीरी छात्रों ने सोशल मीडिया पर क्रिकेट मैच को लेकर पाकिस्तान का समर्थन किया। फेस बुक पर पाकिस्तान के समर्थन को मुद्दा बनाकर बुधवार को इस मामले पर हिंदूवादी संगठन भड़क गए और कॉलेज पहुंचकर आरोपी कश्मीरी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
आरोप है कि इसी बीच कॉलेज के अंदर से कुछ छात्रों ने पथराव कर दिया। बवाल मचने पर हर्रावाला चौकी से पुलिस पहुंची और मामले को शांत कराने का प्रयास किया। आरोप है कि छात्रों ने पुलिस पर भी पत्थर फेंकने शुरू कर दिए, जिससे भीड़ में खड़े विजय मिश्रा और संजीव बालियान घायल हो गए। एएसपी तृप्ति भट्ट ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला।
कुछ देर बाद एसपी देहात श्वेता चौबे भी मौके पर पहुंच गई। उधर आईजी संजय गुंज्याल ने बताया कि सोशल मीडिया पर हुई टिप्पणी की जांच की जा रही है। पुलिस ने जम्मू कश्मीर के अधिकारियों को पूरी घटना से अवगत करा दिया है।
2016-12-08