पाक को मिला दूसरा ‘अफ़रीदी’, तूफ़ानी पारी से बनाए ये 5 रिकॉर्ड

शरजील ख़ान के तूफ़ानी 152 रन की बदौलत पाकिस्तान ने गुरुवार को आयरलैंड को पहले वनडे मैच में 255 रन से धूल चटा दी। इस मैच में इमाद वासिम ने पांच विकेट लेकर आयरलैंड की कमर तोड़ दी। शरजील को पाकिस्तान का दूसरा ‘अफ़रीदी’ माना जा रहा है।

sharjeelइस मैच में शरजील ने 5 रिकॉर्ड बनाएं।

1. सईद अनवर (194) और इमरान नज़ीर (160) के बाद शरजील तीसरे सर्वाधिक वनडे स्कोर वाले पाकिस्तानी क्रिकेटर बन गए हैं।

2. शरजील ने अपना शतक पूरा करने में 61 गेंद खेली। शाहिद अफ़रीदी के बाद शरजील सबसे तेज़ शतक लगाने वाले दूसरे पाकिस्तानी क्रिकेटर बन गए हैं। अफ़रीदी के नाम 37,45 और 53 गेंद में सबसे तेज़ तीन शतक लगाने के रिकॉर्ड हैं।

3.शरजील सबसे तेज 150 रन ठोकने वाले पाकिस्तानी क्रिकेटर बन गए हैं। दुनिया में उनसे तेज़ 150 रन बनाने के रिकॉर्ड ए बी डिविलियर्स और शेन वाटसन के नाम दर्जे हैं।

4.शरजील ने अपनी पारी में 9 छक्के लगाए। ये वनडे में किसी भी पाकिस्तानी क्रिकेटर का सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड है।

5. शरजील ने अपनी पारी में 16 चौक्के लगाए। पाकिस्तान में एक पारी में उनसे अधिक चौक्के लगाने का रिकॉर्ड सईद अनवर (192, 22 चौक्के) के नाम है जो उन्होंने भारत के खिलाफ बनाया था।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com