चीन के बढ़ते प्रभाव को कम करने के लिए अमेरिका ने एकबार फिर अपने पुराने सहयोगी पाकिस्तान (Pakistan) से नजदीकियां बढ़ाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं। अमेरिका के एक शीर्ष जनरल (top American general) के बयान से कुछ ऐसे ही संकेत मिल रहे हैं। संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ के प्रमुख (Chairman of the Joint Chiefs of Staff) के तौर पर नामित किए गए जनरल मार्क ए. मिले (General Mark A Milley) ने कहा कि मौजूदा वक्त में अमेरिका (United States) और उसके सांसदों को पाकिस्तान से मजबूत सैन्य संबंध बनाए रखने की जरूरत है।
यह बयान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमारान खान (Pakistan Prime Minister Imran Khan) और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बैठक के ठीक पहले आया है। यह मुलाकात इसी महीने के अंत में व्हाइट हाउस में होने वाली है। अमेरिकी जनरल ने कहा कि हमने सुरक्षा सहायता निलंबित कर रखी है और रक्षा के मुद्दों पर बातचीत बंद कर दी है लेकिन हमें अपने साझा हितों के आधार पर मजबूत सैन्य-सैन्य संबंधों को बनाए रखने की दरकार है। अमेरिकी जनरल ने यह बयान सीनेट सशस्त्र सेवा समिति की सुनवाई के दौरान लिखित सवालों के जवाब में दिया।