इस्लामाबाद : आज सुबह पाकिस्तान की राजधानी में भूकंप के झटके महसूस किए गए. झटके इस्लामाबाद और लाहौर सहित कई शहरों में महसूस किए गए. बताया जा रहा है कि रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.5 मापी गई है. फ़िलहाल वहां से किसी भी प्रकार के जानमाल के नुकसान की कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
खबर के अनुसार भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदू कुश क्षेत्र का बताया जा रहा है. गौरतलब है कि इससे पहले इसी साल 21 मार्च को पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद और पंजाब एवं खबर पख्तूनख्वाह के इलाकों में 4.0 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.
विजय माल्या लंदन में गिरफ्तार, 9,000 करोड़ रुपये के लोन डिफॉल्ट का है केस
वहीँ फरवरी महीने में भी पाकिस्तान में 5.3 तीव्रता का भूकंप आया था. सबसे खतरनाक भूकंप पाकिस्तान में 2005 में आया था जिसमें करीब 74,000 लोग मारे गए थे