कराची :पाकिस्तान के कराची में आतंकी हमला होने से 47 लोग मारे गए जबकि 16 लोग घायल हो गए। हमला एक बस पर किया गया था। आतंकी संगठन तहरीक ए तालिबान ने हमले की जिम्मेदारी ली है। बताया जा रहा है कि हमलावर बाईक पर सवार थे, जि
न्होंने इस घटना को अंजाम दिया।मिली जानकारी के अनुसार कराची के सफूरा चौैक पर एक बस पर आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। अंधाधुंध फायरिंग के कारण बस में सवार यात्रियों को कुछ समझ ही नहीं आया और यात्री बचने की कोशिश करते रहे। मगर हमले से बुरी तरह घायल 47 लोगों ने तम तोड़ दिया।घायलों को तुरंत चिकित्सालय ले जाया गया। बस पर हुए हमले के दौरान आसपास का क्षेत्र गोलियों की आवाज़ से थर्रा उठा। इस दौरान चौैक पर अफरा- तफरी का माहौल रहा। लोग आसपास के सुरक्षित क्षेत्रों की ओर जाने लगे। मामले में अधिक जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन बताया जा रहा है कि बस पर अंधाधुंध फायरिंग 9 एमएम की बंदूक से हुई थी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal