पाकिस्तान की जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की एक मांग पूरी हो गई है। पाकिस्तान की नेशनल असेंबली स्पीकर अयाज सादिक ने इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआइ) के मनोनीत नेता उमर अयूब खान को निचले सदन का नेता प्रतिपक्ष निुयक्त किया। हालांकि उनकी नियुक्ति से पहले पीटीआइ प्रमुख गौहर खान और वरिष्ठ नेता अमीर डोगर ने सादिक से मुलाकात की थी।
हालांकि उनकी नियुक्ति से पहले पीटीआइ प्रमुख गौहर खान और वरिष्ठ नेता अमीर डोगर ने सादिक से मुलाकात की थी। जांच प्रक्रिया पूरी करने के बाद अयूब खान को नेता प्रतिपक्ष घोषित कर दिया गया।
सचिवालय ने बयान जारी कर बताया कि इस पद के लिए नामांकन जमा करने की समय सीमा सोमवार शाम छह बजे तक की थी। हालांकि निर्धारित समय सीमा में किसी अन्य उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया। ऐसे में अयूब खान के नाम पर मुहर लगाई गई।