पाकिस्तान भारत पर कई चीजों को लेकर निर्भर है, इसकी एक रिपोर्ट हाल ही में सामने आई है जिसमें बताया गया है कि कुत्ते के काटने के इलाज के लिए रैबीजोधी और सांप के विष से निपटने वाली वैक्सीन के लिए पाकिस्तान भारत पर निर्भर है। क्योंकि, काफी हद तक भारत से ही इनका आयात पाकिस्तान में होता है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) मंत्रालय ने सीनेट की एनएचएस की स्थायी समिति को इसके जवाब में बताया था कि एनआईएच कुत्ते के काटने के उपचार के लिए रैबीजरोधी व सांप विषरोधी दवा बनाती है जबकि एक निजी कंपनी भी स्थानीय स्तर पर सांप विषरोधी दवाओं का निर्माण करती है। जवाब में यह भी कहा गया कि इन दोनों ही उत्पादकों की इतनी क्षमता नहीं है कि वे देश में इन दवाओं की मांग के अनुरूप इन्हें बनाकर इनकी आपूर्ति कर सकें, इसलिए इन वैक्सीन का आयात किया जाता है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal