पाकिस्तान भारत पर रैबीजोधी और सांप के विष से निपटने वाली वैक्सीन के लिए निर्भर है

पाकिस्तान भारत पर कई चीजों को लेकर निर्भर है, इसकी एक रिपोर्ट हाल ही में सामने आई है जिसमें बताया गया है कि कुत्ते के काटने के इलाज के लिए रैबीजोधी और सांप के विष से निपटने वाली वैक्सीन के लिए पाकिस्तान भारत पर निर्भर है। क्योंकि, काफी हद तक भारत से ही इनका आयात पाकिस्तान में होता है। 

पाकिस्तान का राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान (एनआईएच) इन वैक्सीन का निर्माण करने में मांग के अनुरूप बनाने में असमर्थ है। पाकिस्तान दैनिक ‘द नेशन’ की एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पिछले 16 महीनों में पाकिस्तान में करीब 2.56 करोड़ रुपये की रैबीजरोधी और सांप विषरोधी वैक्सीन भारत से आयात की हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सीनेटर रहमान मलिक ने भारत से आयात होने वाली दवाओं की गुणवत्ता और रैबीजरोधी व सांप विषरोधी वैक्सीन बनाने के लिए सरकारी विभागों की क्षमता के बारे में सवाल पूछा था।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) मंत्रालय ने सीनेट की एनएचएस की स्थायी समिति को इसके जवाब में बताया था कि एनआईएच कुत्ते के काटने के उपचार के लिए रैबीजरोधी व सांप विषरोधी दवा बनाती है जबकि एक निजी कंपनी भी स्थानीय स्तर पर सांप विषरोधी दवाओं का निर्माण करती है। जवाब में यह भी कहा गया कि इन दोनों ही उत्पादकों की इतनी क्षमता नहीं है कि वे देश में इन दवाओं की मांग के अनुरूप इन्हें बनाकर इनकी आपूर्ति कर सकें, इसलिए इन वैक्सीन का आयात किया जाता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com