पुलिस ने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के खिलाफ दर्ज कराई गई एक शिकायत खारिज कर दी है, जिसमें प्रधानमंत्री पर लोगों को भड़काने और सेना के खिलाफ नफरत फैलाने का आरोप लगाया गया था। डॉन ऑनलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने सोमवार को बताया कि अधिवक्ता इश्तियाक अहमद मिर्जा ने तीन मई को शरीफ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। जांच में यह पाए जाने के बाद शिकायत खारिज कर दी गई कि इसमें दिए गए तथ्य गलत और फर्जी हैं।

पुलिस ने इससे पहले शिकायतकर्ता ‘आई. एम. पाकिस्तान’ पार्टी के अध्यक्ष को यह कहते हुए संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) के पास जाने को कहा था कि मामला साइबर अपराध से जुड़ा है। डॉन ऑनलाइन के मुताबिक, शिकायतकर्ता ने यह तर्क देते हुए एफआईए के पास जाने से मना कर दिया कि यह पुलिस से जुड़ा मामला है और पुलिस को ही इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा था कि अगर पुलिस ने उनकी शिकायत पर कार्रवाई नहीं की तो वह सत्र अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal