पाकिस्तान स्थित प्राचीन कटास राज धाम के लिए रविवार को 139 भारतीय श्रद्धालुओं का एक जत्था रवाना हो गया। सभी श्रद्धालु 9 से 15 दिसंबर के बीच पाकिस्तान स्थित पंजाब प्रांत के चकवाल जिले में कटास राज धाम में शिव मंदिर का दर्शन करेंगे।
नई दिल्ली में पाकिस्तान के उच्चायुक्त सोहेल मुहम्मद ने बताया कि उन्होंने 139 भारतीय श्रद्धालुओं को तीर्थयात्रा के लिए वीजा दिया है। यह वीजा भारत-पाकिस्तान के द्विपक्षीय समझौते के तहत दिया गया है। समझौते के तहत भारतीय श्रद्धालु पाकिस्तान और पाकिस्तान के श्रद्धालु भारत के धार्मिक स्थलों में आते-जाते हैं।
आपको बता दें कि पिछले महीने गुरदासपुर कॉरिडोर के खुलने के समय पाकिस्तान ने 3,800 सिख श्रद्धालुओं को वीजा दिया था। इसके बाद सिख श्रद्धालुओं ने गुरूनानक डेरा बाबा साहिब तीर्थस्थल के दर्शन किए थे।