पाकिस्तान ने एक बार फिर से सीजफायर तोड़ा LoC पर मोटार्र दागे: भारतीय सुरक्षा बल ने दिया करारा जवाब

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और सीमा पार से लगातार फायरिंग कर रहा है. शनिवार को पाकिस्तान ने एक बार फिर से सीजफायर तोड़ा और पुंछ जिले के दिघवार सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर फायरिंग की है.

पाकिस्तानी आर्मी सीमापार से लगातार फायरिंग कर रही है और गोले दाग रही है. भारतीय सुरक्षा बल भी पाकिस्तान की नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं.

इससे पहले कुपवाड़ा के तंगधार सेक्टर में सोमवार रात पाकिस्तान की ओर से संर्घषविराम का उल्लंघन किया गया था.  इस गोलीबारी में एक नागरिक की मौत और चार अन्य घायल हो गए थे. पाकिस्तान ने कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के करीब भारतीय रक्षा चौकियों और गांवों पर अंधाधुंध गोलाबारी की और गोले दागे थे.

जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शुक्रवार यानी 7 फरवरी को गिरफ्तार किया था. तीनों आतंकी श्रीनगर ग्रेनेड अटैक मामले में शामिल थे.

श्रीनगर पुलिस के जरिए गिरफ्तार किए गए आतंकियों की पहचान नावेद उल लतीफ पादरू, शकील अहमद पादरू और शमशाद मंजूर के रूप में हुई थी. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, तीनों का जैश से संबंध है और प्रताप पार्क में हुए ग्रेनेड हमले में शामिल रहे हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com