पाकिस्तान: नेशनल असेंबली की बैठक आज, शनिवार को पीएम पद की शपथ लेंगे इमरान

पाकिस्तान के चुनाव में तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (पीटीआइ) को मिली जीत के बाद इमरान खान 18 अगस्त (शनिवार) को प्रधानमंत्री की शपथ लेने जा रहे हैं। शपथ ग्रहण से पहले शुक्रवार को पाकिस्तान की नवनिर्वाचित नेशनल असेंबली की बैठक होगी। इस बैठक में पाक के अगले पीएम के लिए इमरान खान के नाम पर औपचारिक तौर पर मुहर लग जाएगी। दरअसल, चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरने के बावजूद बहुमत के आंकड़े से दूर रही पीटीआइ को अन्य दलों का भी समर्थन प्राप्त है। 

इमरान की जीत पक्की
बता दें कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (पीटीआइ) के अध्यक्ष इमरान खान (65) और पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएल-एन) के प्रमुख शाहबाज शरीफ ने सदन के शीर्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया था। नेशनल असेंबली के अध्यक्ष के दफ्तर ने दस्तावेजों की जांच की, जिसके बाद दोनों नेताओं के दस्तावेजों को स्वीकार कर लिया गया। हालांकि अब पीएमएल-एन प्रमुख शाहबाज की उम्मीदवारी को लेकर विपक्षी महागठबंधन में दरार आ गई है, जिसने इमरान की जीत की संभावनाओं को और प्रबल बना दिया है।

18 अगस्त को प्रधानमंत्री का शपथ समारोह
बता दें कि पाकिस्तान के नव निर्वाचित प्रधानमंत्री 18 अगस्त को शपथ ग्रहण करेंगे। पाकिस्तान में 25 जुलाई को हुए आम चुनाव में पीटीआइ सबसे बड़े दल के तौर पर उभरी। पीटीआइ को 116 सीटें मिली। नौ निर्दलीय सदस्यों के पीटीआइ में शामिल होने के बाद इसकी संख्या 125 हो गई है। इसके बाद महिलाओं के लिए आरक्षित 60 में से 28 सीटें पार्टी को आवंटित की गईं और अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित 10 में से पांच सीटें पार्टी को आवंटित की गईं। इन सब को मिलाकर पीटीआइ के सदस्यों की संख्या 158 हो गई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com