पहले कमजोर यूएई और फिर चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को दुबई में हराने के बाद भारतीय टीम पहले ही एशिया कप के सुपर-4 में पहुंच चुकी है। अब कप्तान सूर्य कुमार यादव की टीम शुक्रवार को अंतिम ग्रुप लीग मैच में अबू धाबी में ओमान के विरुद्ध बढ़ेगी। इस मैच के जरिये भारतीय टीम सुपर-4 के लिए अभ्यास भी करेगी, क्योंकि उसे अगले आठ दिन में चार मैच खेलने हैं।
रविवार को भारतीय टीम की एक बार फिर सुपर-4 में पाकिस्तान से भिड़ंत होगी जिसने बुधवार को दुबई में यूएई को हराकर अगले दौर के लिए क्वालीफाई कर लिया है। सूर्य कुमार यादव की टीम लीग मैच में पाकिस्तान को सात विकेट से हरा चुकी है। ओमान के विरुद्ध भारतीय टीम अपने बल्लेबाजों को पूरा मौका देना चाहेगी लेकिन इसके लिए सूर्य को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुननी होगी।
भारत के पास अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्य कुमार, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन, शिवम दुबे और अक्षर पटेल जैसा लंबा बल्लेबाजी लाइन अप है। ऐसे में भारतीय टीम अगर पहले खेलती है तो बल्लेबाजों को 20 ओवर खेलने का मौका मिलेगा ही, साथ ही भारतीय दर्शकों को भी कुछ बड़े रिकॉर्ड देखने को मिल सकते हैं।
क्योंकि अगर ओमान पहले बल्लेबाजी करती है तो जसप्रीत बुमराह के आराम करने के बावजूद उनके बल्लेबाजों के लिए वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल की स्पिन को झेलना ही आसान नहीं होगा। ओमान के विरुद्ध मैच से पहले भारतीय टीम ने गुरुवार को दुबई में आईसीसी क्रिकेट अकादमी में अभ्यास किया। भारतीय टीम ने बुधवार को अभ्यास नहीं किया था। भारतीय टीम दुबई में ही रुकी है और इस मैच के लिए दुबई से ही अबू धाबी जाएगी और खेलकर वापस आ जाएगी।
ओमान की बल्लेबाजी बेहद कमजोर
ओमान ने अब तक इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान और यूएई से मैच खेला है जिसमें उनके बल्लेबाजों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। उनका कोई भी बल्लेबाज 30 रनों का आंकड़ा भी नहीं पार कर सका। हम्माद मिर्जा ने पाकिस्तान के विरुद्ध 27 और आर्यन बिष्ट ने यूएई के विरुद्ध 24 रन बनाए हैं जो ओमान की टीम के एशिया कप में दो सर्वश्रेष्ठ स्कोर हैं।