पाकिस्तान को रौंदने के लिए वेस्टइंडीज तैयार

वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। यह सीरीज त्रिनिदाद में खेली जाएगी।

शाई होप की कप्तानी में चुनी गई इस टीम में कई युवा चेहरों को मौका दिया गया है, जिन पर वेस्टइंडीज ने हालिया समय में भरोसा जताया।

साथ ही, टीम में दमदार ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड (Romario Shepherd) की वापसी से टीम को मजबूती मिली है। शेफर्ड ने पिछले साल आखिरी बार बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज खेली थी। आइए एक नजर डालते हैं वेस्टइंडीज की टीम पर।

WI vs PAK: वेस्टइंडीज की टीम का एलान
दरअसल, 18 साल के विकेटकीपर बैटर ज्वेल एंड्रयू ने श्रीलंका के खिलाफ पिछले साल अपना वनडे डेब्यू किया था। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पिछली सीरीज में भी खेला था और फिर एक बार फिर उन्हें टीम में मौका मिला है। उनके अलावा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जेडियाह ब्लेड्स, जिन्हें 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ पहला वनडे खेलने का मौका मिला था, उन्हें भी टीम में फिर से जगह मिली है।

आमिर जंगू, जिन्होंने पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ अपने वनडे डेब्यू पर शानदार शतक लगाया था और मई में आयरलैंड के खिलाफ भी वह खेले थे, उन्हें भी टीम में जगह मिली है।

बता दें कि वेस्टइंडीज (WI vs PAK) हाल ही में घरेलू T20I सीरीज में पाकिस्तान के खिलाफ 2-1 से हार का सामना कर चुकी है। इस बीच हेड कोच डैरेन सैमी ने कहा है कि इस सीरीज के जरिए उनके पास 2027 विश्व कप के लिए क्वालीफिकेशन की दौड़ में उनकी स्थिति मजबूत करने का मौका है।

डैरेन सैमी ने कहा,

“पाकिस्तान हमारे लिए एक नई और मुश्किल चुनौती है और हम 2027 विश्व कप की सीधे क्वालिफिकेशन की अपनी कोशिशें जारी रखेंगे। हमारा मैन गोल क्वालिफाई करना है, लेकिन लंबे समय की सफलता के लिए जीतने की सोच और टीम में बॉन्ड सबसे जरूरी है। पाकिस्तान जैसी टॉप टीमों के खिलाफ खेलने से हमें रैंकिंग प्वाइंट्स बटोरने का सुनहरा मौका मिलेगा।”

अगर बात करें आईसीसी पुरुष वनडे टीम रैंकिंग की तो अभी वेस्टइंडीज 10वें पायदान पर हैं, जबकि पाकिस्तान भारत, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बाद चौथे स्थान पर हैं।

WI vs PAK ODI Series का शेड्यूल
पहला वनडे: 8 अगस्त,त्रिनिदाद
दूसरा वनडे: 10 अगस्त, त्रिनिदाद
तीसरा वनडे: 12 अगस्त,त्रिनिदाद

वेस्टइंडीज की वनडे टीम
शाई होप (कप्तान), ज्वेल एंड्रयू, जेडियाह ब्लेड्स, केसी कार्टी, रोस्टन चेज, मैथ्यू फोर्ड, जस्टिन ग्रीव्स, आमिर जांगू, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुडकश मोती, शेरफेन रदरफोर्ड, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com