पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार को वहां रह रहे हिंदू समुदाय के लोगों को होली की बधाई दी. पाकिस्तान में होली का त्योहार रविवार और सोमवार को मनाया जाएगा. प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्वीट कर होली की बधाइयां दी हैं. उन्होंने लिखा, ‘हमारे हिंदू समुदाय को रंगों के त्योहार होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.’
सिर्फ इमरान खान ही नहीं, बल्कि उनकी सरकार के कई मंत्री और नेताओं ने भी होली की बधाइयां दी हैं. पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के स्पीकर असद कैसर ने भी हिंदू सांसदों और हिंदू समुदाय को होली की बधाइयां दीं.
असद कैसर ने पाकिस्तान के विकास में हिंदू समुदाय की भूमिका की तारीफ करते हुए कहा कि ‘रंगों का ये त्योहार खुशियां बांटने का अवसर देता है.’ उन्होंने कहा कि सभी अल्पसंख्यक समुदायों को पाकिस्तान में अपने धार्मिक त्योहार खुलकर मनाने का अधिकार है.
पाकिस्तान की आबादी में हिंदू सबसे बड़ा अल्पसंख्यक समुदाय है. एक अनुमान के मुताबिक, पाकिस्तान में हिंदू आबादी 75 लाख के आसपास है.
बरसों से तनाव में रहे भारत-पाकिस्तान के रिश्ते अब सुधरने लगे हैं. बीते हफ्ते दो साल बाद दोनों देशों के बीच सिंधु जल के बंटवारे को लेकर बैठक हुई. उससे पहले डीजीएमओ लेवल की बातचीत में सीजफायर को लेकर सहमति भी बनी. ऐसी भी चर्चा है कि भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट सीरीज दोबारा शुरू हो सकती है.
23 मार्च को पाकिस्तान के नेशनल डे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को चिट्ठी लिखकर बधाई दी थी. पीएम मोदी ने खत लिखकर कहा कि पड़ोसी देशों में भरोसे का रिश्ता होना चाहिए. आतंकवाद की कोई जगह नहीं है. पाकिस्तान से भारत दोस्ताना संबंध चाहता है और दोस्ती के लिए आतंक मुक्त माहौल जरूरी है. इससे पहले जब इमरान कोरोना पॉजिटिव हुए थे, तब भी मोदी ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की थी.