सत्ता में आने के बाद से पाकिस्तान की इमरान खान सरकार एक के बाद एक लोकलुभावन फैसले कर रही है। सरकारी खर्च में कटौती करने के क्रम में नई सरकार ने हवाई अड्डों पर नेताओं, जजों, सैनिकों और पत्रकारों के साथ प्रभावशाली शख्सियतों को मिलने वाला वीआइपी प्रोटोकॉल खत्म कर दिया है। सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने सोमवार को कहा कि यह फैसला सभी यात्रियों को समान अवसर देने के लिए किया गया है। इससे पहले इमरान सरकार ने प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति समेत सभी नेताओं व अधिकारियों की प्रथम श्रेणी की हवाई यात्रा पर भी रोक लगा दी थी।
पाकिस्तान के हवाई अड्डों पर वीआइपी प्रोटोकॉल बंद, सभी यात्रियों को मिलेगा समान अवसर
गृह मंत्रालय ने वीआइपी प्रोटोकॉल पर अमल कराने वाली फेडरल इंवेस्टीगेशन एजेंसी (एफआइए) को सरकार के फैसले से अवगत करा दिया है। नए नियम के अंतर्गत यदि कोई एफआइए अधिकारी किसी वीआइपी की मदद करता दिखाई दिया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। गृह मंत्रालय ने कहा है कि अब एयरपोर्ट के आव्रजन काउंटर की भी निगरानी की जाएगी। मंत्रालय ने एजेंसी को विदेशी यात्रियों की मदद करने का भी निर्देश दिया है।