पाकिस्तान की तरफ से टिड्डियों के हमले से फसलों को हो रहे नुकसान से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने 11 टीमें गुजरात भेजी हैं। टिड्डियों के दल ने राजस्थान में भी फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है तथा राज्य को केंद्र की मदद का इंतजार है।

उत्तर गुजरात के बनासकांठा, मेहसाणा, कच्छ, पाटन और साबरकांठा जिलों में पिछले कुछ दिनों में टिड्डियों ने सरसों, अरंडी, सौंफ, जीरा, कपास, आलू, गेहूं और जटरोफा की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है।
गुजरात सरकार के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार केंद्र सरकार से राज्य में 11 टीम आई हैं जो टिड्डियों से बचाव के लिए कीटनाशकों के छिड़काव सहित अन्य आवश्यक कदम उठाएंगे और जब तक समस्या का हल नहीं हो जाता, यह टीमें राज्य में ही बनी रहेंगी।
बुधवार को वडोदरा की अपनी यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कहा था कि केंद्र सरकार ने इन टीमों को टिड्डियों से बचाव के लिए राज्य में भेजा है तथा राज्य सरकार भी इसका हल खोज रही है। उन्होंने कहा कि कीटनाशकों के छिड़काव के लिए ड्रोन का उपयोग करने के बारे में विचार किया जा रहा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal