जम्मू एवं कश्मीर के राजौरी जिले में पाकिस्तानी सेना की गई गोलीबारी में एक महिला की मौत के बाद गुरुवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) से सटे सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं।

जिले के एक अधिकारी ने कहा, “एतिहायत के तौर पर एलओसी के पास के गांवों के सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं।”
प्रशासन ने एलओसी से दूर कुछ स्कूलों को सीमा के पास रहने वाले ग्रामीणों के लिए अस्थायी शिविरों में तब्दील कर दिया है।
जिला प्रशासन ने सीमा पर बढ़े तनाव को देखते हुए आपातकालीन सेवाओं को हर स्थिति से निपटने के लिए अलर्ट जारी किया है।
इससे पहले रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता ने आईएएनएस को बताया था कि बुधवार रात को नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तानी सेना द्वारा की गई अकारण गोलीबारी में एक महिला की मौत हो गई।
अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानियों ने छोटे हथियारों और स्वचालित हथियारों से गोलीबारी की और 82 एमएम और 120 एमएम के मोर्टार भी दागे
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal