पाकिस्तानी सेना ने छुड़ाए 155 बंधक, अभी भी BLA की कैद में कई लोग

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में एक ट्रेन को हाईजैक कर लिया जाता है और कई यात्रियों को बंधक बना लिया जाता है। यह हाईजैक बलूच विद्रोहियों ने की है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार अभी भी कई लोग हाईजैकर्स की कैद में हैं।

बंधक बनाए गए लोगों को छुड़ाने के लिए पाकिस्तान सुरक्षा बल के जवानों का रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है। इस बीच बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में जानकारी साझा की थी कि उनके मुताबिक अभी तक 80 बंधक छुड़ा लिए गए हैं। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट में 155 बंधकों की रिहाई की बात सामने आई है।

रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान अभी तक क्या-क्या हुआ
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हाईजैक ट्रेन से 100 से अधिक लोगों का किया गया है रेस्क्यू।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा- ऑपरेशन सफल होगा, आतंकवादियों का सफाया करेंगे।
न्यूज एजेंसी IANS ने बलूचिस्तान ट्रेन हाईजैक की घटना में 16 आतंकियों के मारे जाने की जानकारी दी है। हालांकि, आधिकारिक आंकड़ों में यह संख्या अभी 13 है।

बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहीद रिंद ने कहा- 80 यात्रियों को बचा लिया गया है। इनमें 43 पुरुष, 26 महिलाएं और 11 बच्चे शामिल हैं।

13 आतंकवादियों को मार गिराया गया है।
इससे पहले बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी द्वारा 30 पाकिस्तानी सैनिकों की हत्या की जानकारी सामने आई थी।
जफर एक्सप्रेस जहां मौजूद है, पाकिस्तानी सुरक्षा बल उससे एक किलोमीटर दूर डेरा डालकर है।
कई किलोमीटर के इलाके को पाकिस्तानी सुरक्षा बल ने चारों तरफ से घेर लिया है।
मौके पर पाकिस्तान सेना के जेट विमान, गन फ्लाइट हेलिकॉप्टर और अनेक ड्रोन मौजूद हैं।

मजीद ब्रिगेड ने किया ट्रेन हाईजैक
जफर एक्सप्रेस को मजीद ब्रिगेड ने हाईजैक किया है। बीएलए का मजीद ब्रिगेड बलूचिस्तान को पाकिस्तान से स्वतंत्र कराने की मांग कर रहा है। बीएलए ने बंधकों को रिहा करने के बदले में राजनीतिक कैदियों और गायब व्यक्तियों की रिहाई की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि उनकी शर्तें पूरी नहीं होने पर इसका परिणाम भुगतना होगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com