कुछ दिनों पहले पाकिस्तान का नीली आंखों वाला एक चायवाला इंटरनेट सेंसेशन बना हुआ था. अब पाकिस्तान का एक और लड़का इंटरनेट पर अपनी आंखों को लेकर छाया हुआ है, लेकिन इस बार कारण कुछ अलग है. अहमद अली नाम का ये पाकिस्तानी लड़का अपनी आंखों की खूबसूरती के लिए नहीं, बल्कि अपनी आंखों से करने वाले इस स्टंट को लेकर सुर्खियां बटोर रहा है.

पाकिस्तान का यह 14 साल का लड़का मेंढक की तरह अपनी आंखें बाहर निकाल लेता है. इंटरनेट पर शोहरत पाने के बाद अहमद अली अपने इस अजीबोगरीब कारनामे को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डस में दर्ज कराना चाहता है. अहमद अली अपने इस अजीबो-गरीब कारनामे में वह अपनी आंखों को करीब 10 मिनट तक के लिए कोटरों से बाहर निकाल सकता है.
दुनिया टीवी के अनुसार, अहमद का कहना है कि पिछले साल में कुछ कर रहा था, उसी दौरान अपनी आंखें छुई और वे बाहर आ गईं. मुझे लगा कि मैंने अपनी आंखों को नुकसान पहुंचा लिया है, लेकिन बाद में एहसास हुआ कि इससे मेरी आंखों को कोई खतरा नहीं हुआ.
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
