5000 रुपये से भी कम कीमत के ये पांच 4जी स्मार्टफोन

डिजिटल इंडिया के इस दौर में स्मार्टफोन हर किसी की जरूरत बनता जा रहा है। हर कोई स्मार्टफोन का इस्तेमाल करना चाहता है लेकिन एक अच्छे स्मार्टफोन के लिए अच्छे बजट की भी जरूरत होती है। कम बजट में 4जी सपोर्ट वाला दमदार स्मार्टफोन खरीद पाना एक चुनौतीपूर्ण काम है। हम आपके इस काम को आसान बनाते हैं। आपको बताते हैं 5 हजार रुपये के बजट में 4जी सुविधा से लैस स्मार्टफोन के बारे में।पांच 4जी स्मार्टफोन

इंटेक्स ऐक्वा 5.5 वीआर
इस स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले, 2800 एमएएच की बैटरी, 1 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज, एंड्रॉयड मार्शमैलो 6, 4जी वीओएलटीई के साथ आता है। फोन की कीमत 5,099 रुपये है।

स्वाइप कोनेक्ट स्टार
स्वाइप का ये स्मार्टफोन 1 जीबी रैम व 16 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। फोन 4 इंच के टच डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में 5 मेगापिक्सल का रियर व 1.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। स्मार्टफोन की कीमत 3,799 रुपये है।

सैनसुई हॉरिजोन 1
इस फोन में 5 मेगापिक्सल का रियर और 3.2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, 4.5 इंच का एफडब्लूवीजीए डिस्प्ले, 2000 एमएएच की बैटरी है। स्मार्टफोन 1 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज, एंड्रॉयड मार्शमौलो 6, 4जी वीओएलटीई सपोर्ट के साथ आता है। फोन की कीमत 3,999 रुपये है।

सैमसंग जेड2
सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का रियर और फ्रंट वीजीए कैमरा, 4 इंच का डिस्प्ले, 1500 एमएएच की बैटरी है। फोन 1 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज, टिजन ऑपरेटिंग सिस्टम, 4 जी वीओएलटीई को सपोर्ट के साथ आता है। स्मार्टफोन की कीमत 4,650 रुपये है।

लाइफ फ्लेम 7
इस स्मार्टफोन में 1 जीबी रैम और 8 स्टोरेज मौजूद है। फोन 5 मेगापिक्सल के रियर व 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे के साथ आता है। फोन में 1750 एमएएच की बैटरी लगी है। फोन 4जी सपोर्ट के साथ आता है। इस स्मार्टफोन की कीमत 3,499 रुपये है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com