देशभर में मौसम तेजी से बदल रहा है। पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू होने से ठंड बढ़ने लगी है और बर्फीली हवाएं भी शरीर को परेशानी देने लगी हैं। यही कारण है कि उत्तर भारत में बर्फीली हवाओं का असर देखने को मिल रहा है और दिल्ली, पंजाब, यूपी और बिहार तक तापमान में गिरावट हो रही है। वहीं, मौसम विभाग ने आज दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, यूपी और उत्तराखंड के कई जिलों में कोहरे की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने तमिलनाडु और केरल के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
उत्तराखंड के ज्यादातर क्षेत्रों में सुबह-शाम की ठंड बढ़ी
उत्तराखंड के ज्यादातर क्षेत्रों में सुबह-शाम ठंड बढ़ गई है। हालांकि, अभी अगले सप्ताह से रात को कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिन पहाड़ों में पाले और मैदानी क्षेत्रों में कोहरा छा सकता है। आगामी तीन दिन बाद से दून समेत ज्यादातर क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है। शनिवार को प्रदेशभर में शुष्क मौसम रहा। हालांकि, सुबह मैदानी क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाया रहा।
सुबह-शाम दून में भी अब ठंडक बढ़ने लगी
दून में भी धूप खिली रही, जिससे दिन में गर्माहट बनी रही। हालांकि, सुबह-शाम दून में भी अब ठंडक बढ़ने लगी है। दून का अधिकतम और न्यूनतम तापमान अभी सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, प्रदेश में फिलहाल मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। वर्षा न होने के कारण तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है। अगले दो दिन हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर समेत आसपास के मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं घना कोहरा छा सकता है। देहरादून में भी सुबह धुंध व कुहासा छा सकती है। मंगलवार से ज्यादातर क्षेत्रों में तापमान में गिरावट आने के आसार हैं। खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है।
राजधानी में फिर बढ़ा सांसों पर संकट
राजधानी में शनिवार सुबह स्माग, मध्यम स्तर के कोहरे व हवा की गति बेहद कम होने से प्रदूषण का स्तर अधिक रहा। इससे हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में रही। सांसों पर आफत जैसी स्थिति महसूस की गई। लगातार दूसरे दिन शनिवार को दिल्ली देश में सबसे अधिक प्रदूषित रही। इसका औसत एयर इंडेक्स 412 रहा। इसके बाद 355 एयर इंडेक्स के साथ बिहार का कटिहार दूसरे स्थान पर रहा।केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, सुबह नौ बजे दिल्ली का एयर इंडेक्स 422 पहुंच गया था। उस दौरान दिल्ली में आनंद विहार सहित नौ जगहों पर एयर इंडेक्स 450 से अधिक पहुंच गया था। वहीं, स्विस कंपनी के एप आइक्यूएयर ने सुबह नौ बजे दिल्ली का एयर इंडेक्स खतरनाक श्रेणी में 493 बताया। आठ दिन एयर इंडेक्स 400 से अधिक गंभीर श्रेणी में रहा
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal