कुछ दिन पहले इलाज के दौरान महिला की मौत के बाद नोएडा के नामी अस्पताल में पुरुष का शव उनके घर भेज दिया था। अस्पताल की ये लापरवाही मीडिया की सुर्खियां बनी थी और अस्पताल की काफी किरकिरी हुई थी। अब इसी अस्पताल का एक और कारनामा सामने आया है। इस बार अस्पताल प्रबंधन ने मानवता ताक पर रख एक बेटे को तीन घंटे तक उसकी मां का शव नहीं सौंपा। परिवार के हंगामा करने पर अस्पताल ने उनसे 15 हजार रुपये और ले लिए। इसके बाद शव सौंपा गया।
हम बात कर रहे हैं नोएडा के सेक्टर-62 स्थित फोर्टिस अस्पताल की। दिल्ली के करोल बाग निवासी दीप कुमार ने बताया उन्होंने अपनी बीमार मां स्वर्णलता (80) को बीते शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने पर नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां करीब 6 दिन तक डॉक्टरों ने उनकी मां को आइसीयू में भर्ती रखा। बृहस्पतिवार सुबह 9 बजे उन्हें बताया गया कि उनकी मां की मौत हो चुकी है।