पहले कांग्रेस झूठे वादे करती थी, अब बीजेपी भी वही कर रही: CM केजरीवाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली के रामलीला मैदान में दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार पर जमकर निशाना साधा. अब इस बयान का आप सरकार ने पलटवार किया है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली के लोगों के साथ एक बार फिर धोखा हुआ है. उन्होंने कहा, ”रजिस्ट्री का क्या हुआ? कच्ची कॉलोनियों के साथ फिर धोखा? लोगों को उम्मीद थी आज रजिस्ट्री शुरू हो जाएगी. लेकिन फिर धोखा? पहले कांग्रेस झूठे वादे करती थी, अब बीजेपी ने भी वही किया पर चिंता मत करना. हमने कच्ची कालोनियों में सभी विकास के काम करवाए, अब इनसे रेजिस्ट्री भी करवा के देंगे.”

इसके साथ ही पीएम मोदी के भाषण का जवाब देने के लिए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और संजय सिंह प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने डेढ़ घंटे भाषण दिया है जिसमें उम्मीद थी कि सौ आदमियों को रजिस्ट्री दी जाएगी लेकिन एक को भी रजिस्ट्री नहीं दी गई. इससे चालीस लाख लोगों को बहुत निराशा हुई है. मनीष सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी ने लोगों को वैसे ही ठगा है जैसे पहले कांग्रेस ठगती थी.

आप नेता ने कहा कि कांग्रेस भी पहले चुनाव में कहती थी कि प्रोविज़नल ले लो और बीजेपी ने भी कह दिया कि टाईम लगेगा. उन्होंने कहा कि यह अनाधिकृत कॉलोनी वालों के साथ धोखा रैली थी.
मनीष सिसोदिया ने कहा, ”मैं इन लोगों को कहना चाहता हूं कि भरोसा रखिए केजरीवाल ही रजिस्ट्री भी दिलाएंगे. जैसे इन कालोनियों में केजरीवाल ने काम कराया है.” मनीष सिसोदिया और संजय सिंह ने कहा कि आज 93 फीसदी घरों में पाइप लाईन से पानी जा रहा है. उन्होंने कहा कि पहले सिर्फ़ आधी दिल्ली में पानी आता था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहा कि दिल्ली मेट्रो के फेज-4 को लेकर अगर यहां की राज्य सरकार ने बेवजह के अड़ेंगे न लगाए होते, तो इसका काम भी काफी पहले शुरू हो गया होता. इसलिए मैं कहता हूं कि आप के नाम पर राजनीति करने वाले, आपकी तकलीफों को कभी न समझे हैं और न समझने का इरादा है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com