बिहार के कटिहार जिले के सुखासन गांव में एनआईए की टीम ने अचानक छापेमारी की। छापेमारी के दौरान गांव निवासी इकबाल को हिरासत में लिया गया। उनके परिवार को नोटिस सौंपा गया और सर्च वारंट के आधार पर कार्रवाई की गई।
देशभर में चल रही एनआईए की बड़ी कार्रवाई का असर अब बिहार के कटिहार जिले के सुखासन गांव तक पहुंच गया है। एनआईए की टीम ने सेमापुर थाना क्षेत्र में स्थित गांव में अचानक छापेमारी की, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूत्रों के अनुसार, एनआईए की टीम ने गांव निवासी इकबाल को उनके घर से हिरासत में लिया है। टीम ने इकबाल के परिवार को लिखित नोटिस भी सौंपा। उनके भाई वसिक, जो CSP के संचालक हैं, ने बताया कि छापेमारी सर्च वारंट के आधार पर की गई थी और उसके बाद इकबाल को एजेंसी ने अपने साथ ले गया।
सूत्रों का कहना है कि सिर्फ इकबाल का घर ही नहीं, बल्कि गांव के करीब आधा दर्जन अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी जारी है। एनआईए की मौजूदगी से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। ग्रामीण हालात को लेकर गंभीर और चिंतित हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने ऐसी छापेमारी पहले कभी नहीं देखी। लोग यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि सुखासन में यह कार्रवाई किस वजह से हुई है और क्या यह किसी बड़े नेटवर्क से जुड़ी है। फिलहाल एनआईए की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
कटिहार के सुखासन गांव में एनआईए की कार्रवाई ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है। अधिकारी और ग्रामीण फिलहाल स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और आगे की जानकारी के लिए इंतजार कर रहे हैं।