पहली डेट की है तैयारी, तो बेवजह न जाएं इन जगहों पर
December 9, 2016
Uncategorized
फर्स्ट डेट एक ऐसा जरिया होता है जिसमें आप एक दूसरे को समझते हैं इसलिए आप ऐसी जगह का बिल्कुल भी चुनाव ना करें जो आपकी परवान चढ़ने वाले रिश्ते को कमजोर न बना दे।
भीड़-भाड़ इलाका
आप अपनी फर्स्ट डेट पर इस तरह की जगह पर तो बिल्कुल भी न जाएं। फर्स्ट डेट का मतलब होता है एक दूसरी को जानना और समझना इसलिए ऐसी जगह का बिल्कुल भी चुनाव न करें जिसकी वजह से आप एक-दूसरी की बातें ही न सुन पाएं और सारा वक्त शोर-गुल में इरिटेट होते ही निकल जाए।
मॉल जाने से बचें
मॉल एक ऐसी जगह होती जहां पर सबकुछ आसानी से उपलब्ध हो जाता है। इस तरह मॉल आपको शॉपिंग करने के लिए आसानी से लुभा सकता है।इसलिए पहली डेट पर मॉल जाने से बचना चाहिए।
धार्मिक जगहों पर
आपको अपनी पहली डेट के लिए शांत जगह चाहिए लेकिन इतनी भी शांति नहीं कि आप फर्स्ट डेट पर धार्मिक जगह का चुनाव करें। बेशक आप धार्मिक जगह जाएं लेकिन फर्स्ट डेट पर नहीं। आपके लिए इससे बेहतर होगा कि आप किसी अच्छे रेस्तरां पर जाकर एक-दूसरे के साथ समय बिताएं।
2016-12-09