जम्मू-कश्मीर में 253 रनों से पहला रणजी ट्रॉफी मुकाबला जीत लिया है। आज अभिमन्यु क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले की दूसरी पारी में उत्तराखंड की टीम 149 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
इससे पहले पहली पारी में उत्तराखंड की टीम ने कुल 84 रन बनाए थे। दूसरी पारी में उत्तराखंड के दीक्षांशु ने 55 रनों की नाबाद पारी खेली। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज विकेट पर टिकने का साहस नहीं दिखा सका।
रणजी ट्रॉफी में उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर (जेएंडके) के बीच सोमवार को टेस्ट मैच शुरू हुआ। पहला दिन दोनों टीमों के गेंदबाजों के नाम रहा था। उत्तराखंड ने जेएंडके की टीम को पहली पारी में 182 रन पर ऑलआउट किया।
उत्तराखंड ने पारी शुरू की तो जेएंडके के गेंदबाजों के सामने एक भी शीर्ष बल्लेबाज नहीं चल पाया। उत्तराखंड ने पहले दिन 64 रन पर सात विकेट गवां दिए थे।