पहला बड़ा मंगल आज: हनुमान मंदिरों में सुबह से ही लगी भक्तों की लम्बी कतारें

लखनऊ.राजधानी में मंगलवार को बड़ा मंगल मनाया जा रहा है। इस मौके पर सुबह से ही शहर के अलग-अलग हनुमान मंद‍िरों में भक्तों की भीड़ जुट रही है। मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ और आरती हाे रही है। अलीगंज के हनुमान मंद‍िर, हनुमान सेतु में जय बजरंगबली, जय हनुमान के उद्घोष से वहां और आसपास का माहौल भक्तिमय हो गया है।
पहला बड़ा मंगल आज: हनुमान मंदिरों में सुबह से ही लगी भक्तों की लम्बी कतारें
एक दिन पहले एसएसपी हुए सख्त
– बड़ा मंगल को लेकर सोमवार को एसएसपी दीपक कुमार सख्त नजर आए। उन्होंने देर रात हजरतगंज चौराहे पर सभी ट्रैफ‍िक सब इंस्पेक्टर (TSI) की क्लास लगाई। उन्होंने कहा क‍ि जेब में रखी सीटी निकालो और जोर-जोर से बजाओ। ज‍िसके पास सीटी नहीं है, उसे सस्पेंड करो।

– एसएसपी ने सभी टीएसआई से कहा क‍ि शासन से लेकर हर व्यक्ति चाहता है क‍ि राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था सुधरे। यहां पहले क्या ट्रैफिक व्यवस्था थी, इससे मतलब नहीं है। अब हर शाम को ट्रैफिक व्यवस्था सीटी बजाकर सुधारी जाए।

– रूल तोड़ने वाले किसी भी व्यक्ति को मत छोड़ो। चाहे किसी का फोन आए या पैरवी करे। यहां तक क‍ि कोई पुलिस वाला भी ट्रैफिक रूल तोड़े तो उसे भी मत छोड़ो।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com