पश्चिम बंगाल में कोरोना मरीजो की संख्या 60,830 पहुची अब तक 1,411 लोगों की हो चुकी मौत

ममता बनर्जी ने मुसलमानों से सहयोग करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि धार्मिक त्योहार होने के कारण हम इस हफ्ते लॉकडाउन नहीं लगाएंगे, लेकिन लोग एक जगह जुटने से बचें. मैं सभी से घर के अंदर ही त्योहार को मनाने की अपील करती हूं.

इससे पहले ममता बनर्जी ने सोमवार को पीएम मोदी से 1000 करोड़ रुपये के फंड की मांग की थी. ममता बनर्जी ने कहा कि इस फंड का इस्तेमाल कोरोना के खिलाफ लड़ाई में किया जाएगा.

ममता ने कहा कि वे चाहें तो राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष से ये पैसे ले सकती हैं. लेकिन उस स्थिति में अगर राज्य में फिर कहीं कोई दूसरी आपदा आ गई तो पैसे की भारी किल्लत हो जाएगी.

बता दें कि पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 60,830 मामले हैं. इसमें से 19,502 केस एक्टिव हैं. राज्य में कोरोना से अब तक 1,411 लोगों की मौत हो चुकी है. राहत की बात ये है कि 39,917 लोग ठीक भी हो चुके हैं.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com