शहर से होकर गुजरने वाली पश्चिमी यमुना नहर में एक व्यक्ति का शव मिला है। शव मिलने की सूचना के बाद इलाके में सन्नाटा छा गया। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
शव की अभी तक पहचान नहीं हो पाई। इस बारे पुलिस ने सभी पुलिस थानों में शव की शिनाख्त के लिए सूचना भेज दी है। हलांकि पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।
एसआई गुरतेज का कहना है सूचना मिली थी कि पश्चिमी यमुना नहर में एक व्यक्ति का शव तैर रहा है। जिसको राहगीरों की मदद से बहार निकाला गया। उसके शरीर पर कोई भी चोट के निशान नहीं मिले, न ही उसके पास से कोई भी दस्तावेज मिले हैं। इस वजह से शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। शव को करनाल के पोस्टमार्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला में भिजवा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal