पवित्र गुफा: अमरनाथ यात्रा 2020 के लिए छड़ी मुबारक का रविवार को होगा आगाज

अमरनाथ यात्रा 2020 के लिए छड़ी मुबारक का रविवार को आगाज होगा। पहलगाम में नवग्रह, भूमि पूजन और ध्वजारोहण की रस्म अदा की जाएगी।

इसके साथ ही 20 जुलाई को छड़ी मुबारक पवित्र गुफा की ओर प्रस्थान करेगी। गौरतलब है कि 21 जुलाई से यात्रा को शुरू करना प्रस्तावित है।

छड़ी मुबारक सदियों पुरानी परंपरा है। इसके अनुसार, ‘भूमि-पूजन’, ‘नवग्रह पूजन’ और ‘ध्वजारोहण’ की रस्मों को पूरा किया जाता है।

यह छड़ी-मुबारक स्वामी अमरनाथ की यात्रा के आरंभ के अवसर पर होती है। इस वर्ष कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए सीमित व सांकेतिक पूजा होगी।

उधर, कोरोना संक्रमण के चलते अमरनाथ यात्रा न कर पाने वाले भक्त अब डीडी नेशनल पर दर्शन कर सकेंगे।

रविवार से बाबा बर्फानी की आरती का सीधा प्रसारण होगा। उप राज्यपाल जीसी मुर्मू की ओर से व्यास पूर्णिमा पर पूजा प्रस्तावित है।

दूरदर्शन की 15 सदस्यीय टीम प्रसारण के सिलसिले में शुक्रवार को पवित्र गुफा पहुंच गई है। पांच जुलाई (व्यास पूर्णिमा) से तीन अगस्त (रक्षाबंधन) तक सुबह-शाम दोनों वक्त की आरती का दूरदर्शन पर सीधा प्रसारण होगा। हालांकि, यात्रा 21 जुलाई से प्रस्तावित है।

यात्रा के स्वरूप और यात्रा की तिथि पर अगले दो-तीन दिन में होने वाली श्राइन बोर्ड की बैठक में फैसला किया जाएगा।

सड़क मार्ग से आने वाले यात्रियों को कठुआ में क्वारंटीन होना होगा। साथ ही सभी यात्रियों का कोरोना टेस्ट भी होगा। भगवती नगर बेस कैंप में भी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com