New Delhi: Prime Minister Narendra Modi addresses the nation on the issues related to COVID-19 and existing lockdown, in New Delhi on Apr 14, 2020. The PM on Tuesday commended people of the nation for celebrating festivals by staying at home during the lockdown period. In his address to the nation, Modi announced that based on the suggestions of the state governments and experts, the nationwide lockdown has been extended till May 3. Earlier, a 21-day lockdown was imposed in the country which was in effect till today. (Photo: IANS)

‘परमाणु वैज्ञानिकों को काकरापार परमाणु संयंत्र-3 के रिएक्टर को तैयार करने के लिए बधाई देता हु: PM मोदी

भारत लगातार हर क्षेत्र में अपनी ताकत मजबूत करने में लगा हुआ है. इसी कड़ी में देश को बड़ी कामयाबी मिली है.

गुजरात के सूरत में काकरापार परमाणु संयंत्र ने 700 मेगावाट KAPP-3 रिएक्टर तैयार हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ट्वीट कर इसके लिए वैज्ञानिकों को बधाई दी.

अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा, ‘परमाणु वैज्ञानिकों को काकरापार परमाणु संयंत्र-3 के रिएक्टर को तैयार करने के लिए बधाई.

यह स्वदेशी रूप से डिजाइन किया गया 700 मेगावाट KAPP-3 रिएक्टर ‘मेक इन इंडिया’ का एक शानदार उदाहरण है. ये आगे भी भविष्य में ऐसी कई उपलब्धियों के लिए रास्ता दिखाने का काम करेगा.’

700 मेगावाट के KAPP-3 रिएक्टर का काम 2010 में शुरू हुआ था, जो अब जाकर पूरा हुआ है और इसका काम शुरू कर दिया गया है.

आपको बता दें कि काकरापार एटोमिक पावर स्टेशन गुजरात के सूरत में स्थित है. इसकी शुरुआत 1992 के आसपास की गई थी, तब से इसके अलग-अलग फेज को पूरा किया जा रहा है. 1991 में KAPS-1, 1995 में KAPS-2 का काम पूरा कर लिया गया था.

अब आज जिस रिएक्टर के लिए प्रधानमंत्री ने वैज्ञानिकों को बधाई दी है, वो इस न्यूक्लियर पावर स्टेशन का तीसरा फेज़ है. ये एक हैवी वाटर रिएक्टर प्लांट है, जिसे भारत के सर्वश्रेष्ठ पावर स्टेशन का दर्जा मिला हुआ है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com