गुजरात में पबजी गेम खेलने से मना करने पर 25 वर्षीय बेटे ने सरेआम मां-बाप की पिटाई कर दी। बेटा पूरा दिन मोबाइल पर पबजी गेम खेलता था। मां-बाप को उसकी चिंता होने लगी थी। दोनों अपने बेटे को मना करते थे, जिसके कारण उसने अपने मां-बाप को पूरे मोहल्ले में दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। मोहल्ले वालों ने बीच-बचाव कर उनकी जान बचाई।
घटना उत्तर गुजरात के साबरकांठा जिले की बायड तहसील की है। यहां वल्लभनगर सोसायटी में संजय (47) अपनी पत्नी दामिनी (44) और पुत्र रमेश (25) (तीनों नाम परिवर्तित) के साथ रहता है। बेटा कोई काम-धंधा नहीं करता और पूरे दिन पबजी गेम खेलता रहता है।
माता-पिता रमेश को गेम खेलने से मना करते थे। लेकिन उसे कोई फर्क नहीं पड़ता था। गुरुवार को गेम खेलते हुए संजय ने उसे बहुत डांटा और मोबाइल छीन लिया। आवेश में आकर वह अपने पिता को पीटने लगा। यह देख पत्नी बीच में दौड़ पड़ी। लेकिन बेटा उन्हें भी पीटने लगा। दोनों अपनी बचाने के लिए शोर मचाते हुए घर के बाहर भागे।
इतना ही नहीं बेटा भी पीछे भागा और सोसायटी वालों के सामने भी उन्हें मारता रहा। लोगों ने उन्हें बचाया और पुलिस में सूचना दी। हालांकि मां-बाप ने बेटे के खिलाफ कोई भी शिकायत करने से मना कर दिया।