पत्नी वर्षा को ED का नोटिस : आज दोपहर बाद बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगे : शिवसेना राज्यसभा सांसद संजय राउत

शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पीएमसी बैंक धनशोधन मामले में पूछताछ के लिए 29 दिसंबर को तलब किया है। इसे लेकर राउत तिलमिला गए हैं। वे आज दोपहर बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं। वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर पार्टी के मुखपत्र सामना के जरिए निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सीबीआई, ईडी और आयकर विभाग उनकी बहुमत के रखवाले हैं।

सामना में राउत ने लिखा, ‘प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री शाह पर कोई क्यों तंज कसेगा? उनके पास बहुमत है। उनकी सत्ता बहुमत पर चल रही है। जब तक सीबीआई, ईडी और आयकर विभाग उनकी बहुमत के रखवाले हैं तब तक उन्हें चिंता करने की आवश्यकता नहीं इसलिए तंज की चिंता क्यों करते हो? मोदी वैश्विक स्तर के बड़े नेता हैं इसलिए राहुल गांधी के तंज को गंभीरता से लेने की आवश्यकता नहीं है। राहुल गांधी पर गत 6 वर्षों में इन लोगों ने जितने तंज कसे हैं, उसको इकट्ठा किया गया तो बड़ा ग्रंथ बन सकता है।’ 

भाजपा पर कटाक्ष करते हुए राउत ने कहा, ‘राहुल गांधी का उल्लेख ‘पप्पू’ के रूप में करने वाले दूसरे लोगों द्वारा तंज मारे जाने पर क्यों बेचैन हैं? पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी को लेकर जिस भाषा का प्रयोग किया जा रहा है, उसे क्या कहा जाए? शरद पवार जैसे नेता पर भी तंज कसना शुरू रहता है। राजनीति में दो देकर दो लेना चलता रहता है। भाजपा की ताकत बड़ी है तो तुम चार दो। लेकिन कभी तो दो देना पड़ेगा और सत्ताधीशों को इसकी तैयारी रखनी होगी।’ 

प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को सलाह देते हुए शिवसेना नेता ने कहा कि सत्ता मिली है उसे ठीक से चलाओ। भेंड़ों पर राज करना आसान होता है। उन्होंने कहा, ‘सरकार या राजा जो कुछ करता है वो सब ठीक है, आज की सरकार इस भूमिका को अपना रही है, इसका मतलब ये नहीं है। वर्तमान शासन में लोग भेड़-बकरी हो गए हैं। भेड़ बने लोग एक-दूसरे से कह रहे हैं कि ‘गड़ेरिए ने अच्छी व्यवस्था की है।’ यह व्यवस्था मतलब आनंद और सुख मानने की बात नहीं है। सरकार को भेड़ों की व्यवस्था करनी है और उस व्यवस्था से भेड़ें खुश हो रही होंगी तो ये उनका मामला है। लेकिन दूसरे भी भेड़-बकरी बनें, उनका ये आग्रह गलत है।’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com