सुबह-सुबह पत्नी नींद से उठते ही बोली, ‘अजी सुनते हो?’
पति – बोलो! क्या हुआ?
पत्नी – मुझे सपना आया कि आप मेरे लिए हीरों का हार लेकर आए हो।
पति – ठीक है तो वापिस सो जा और पहन ले।
शादी के बाद सोनम अपनी सहेली से मिली।
सहेली – क्या बात है शादी के बाद परेशान सी रहने लगी हो?
सोनम – क्या बताऊं यार।
काम करूं तो मेरी सांस फूल जाती है
और ना करूं तो कम्बख्त सास फूल जाती है।
एक बच्चा स्कूल से रोते हुए जल्दी घर वापस आ गया।
मम्मी – क्या हुआ बेटा तू रो क्यों रहा है और आज इतनी जल्दी घर क्यों आ गया?
बच्चा – मम्मी मैंने तो बस एक मच्छर मारा था और
मैडम ने मुझे मारा और स्कूल से भगा दिया।
मां – एक मच्छर मारने पर तुझे क्यों मारा और स्कूल से भी भगा दिया?
बच्चा – मम्मी, मगर मच्छर उनकी गाल पर बैठा था।
एक शराबी छत पर से नीचे गिर गया,
सब लोग भागे आए और पूछने लगे के क्या हुआ?
शराबी – पता नही भाई…
मैं भी अभी-अभी नीचे आया हूं।
पत्नी (फोन पर) – अजी, मैं अब बाजार आयी हूं खरीदारी करने। आप को कुछ चाहिए क्या?
पति – हां… मुझे जीवन का अर्थ चाहिए। जीवन सार्थक कैसे होता है ये चाहिए।
आत्मा की शांति चाहिए। मुझे अपना अस्तित्व ढूंढना है।
पत्नी (थोड़ी चुप्पी के बाद) – ठीक है ठीक है, कौन सी लाऊं? किंगफिशर या फॉस्टर?