मथुरा में हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। थाना हाईवे क्षेत्र में बुधवार रात गणेशरा रोड पर अपार्टमेंट की छठी मंजिल के फ्लैट से एक युवक ने अपनी पत्नी को धक्का देकर मार डाला। नीचे गिरने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। मृतका के मायके वालों की तहरीर पर हाईवे पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

गोवर्धन के जखन गांव निवासी गिर्राज सिंह के बेटे दिगंबर सिंह का विवाह साल 2005 में शेरगढ़ के गांव जैंतपुर निवासी इंदर सिंह की बेटी मीरा (34) से हुआ था। कुछ समय पहले ही वो परिवार के साथ दिगंबर थाना हाईवे क्षेत्र के गणेशरा रोड पर निधिवन हाइट्स में रहने लगा।
छठी मंजिल के फ्लैट से बुधवार रात तकरीबन 2.30 बजे उसने पत्नी को धक्का दे दिया। नीचे गिरने की तेज आवाज होने पर आसपास के फ्लैट में रहने वाले लोग जाग गए। जब लोगों ने नीचे जाकर देखा तो सन्न रह गए। वहां खून से लथपथ मीरा की लाश पड़ी थी। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
आरोपी पति फरार
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal