1. पति यदि खाना खाते वक्त आचार माँगे…तो समझ जाना कि
ना तो सब्जी में दम है……….और ना ही सीधे बोलने का दम है.

2. पत्नी : अजी सुनते हो ? हमारी शादी करवाने वाले पंडित जी का देहांत हो गया.
पति : एक ना एक दिन तो उसे उसके कर्मों का फल मिलना ही था.
3. संजू जैसे ही घर पहुँचा, पत्नी ने लात घूँसों से पीटना शुरू कर दिया ……बुरी तरह से पिटने के बाद संजू ने जब पिटाई का कारण पूछा तो
पत्नी बोली : पड़ोस वाले वर्मा जी का उसके ऑफिस की सेक्रेटरी से चक्कर चल रहा है.
संजू : तो मुझे क्यों पीट रही हो ?
पत्नी : ताकि…खौफ़ कायम रहे.
4. ताजा शोध से पता चला है कि जिन घरों में बीवी पुरुषों की बिलकुल नही चलने देती…
वे पुरुष वाट्सएप्प पर ग्रुप बनाकर खुद मुखिया बन जाते है.
5. पति सुबह सुबह घरवाली के लिए चाय बनाने को उठा…
किचन में गया, फिर ध्यान आया..कि वो तो मायके गयी है.
ये प्यार है….. या उसका खौफ…??
6. अगर बीवी अपनी साडी का पल्लू अपनी कमर में ठूंस ले तो समझ जाओ कि या तो वो घर का काम निपटायेगी …… या आपको.
7. खाना खाने बैठे पति ने अपनी पत्नी से पुछा…
“ये सब्ज़ी जो तुमने बनाई है इसका क्या नाम है?”
पत्नी : क्यों पूछ रहे हो ?
पति : मुझे भी तो ऊपर जाकर जवाब देना है जब वो पूछेंगे “क्या खा कर मरे थे?”
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal