छपरा जिले में एक अनोखा मामला सामने अाया है। यहां पति ने अपनी पत्नी के पिता के साथ अवैध सबंधों का अारोप लगाया है। पति का कहना है कि उसके पिता अपनी बहू के साथ रात गुजारते हैं। युवक ने कहा कि पत्नी भी इस बात का विरोध नहीं करती और अपने ससुर साथ खुशी के साथ रहती है। वहीं पत्नी द्वारा अारोप लगाए गए हैं कि पति शराब के नशे में धुत्त होकर उसके साथ मारपीट करता है।
बिहार के छपरा जिले में बेटे की शादी के बाद बहू ससुराल आई तो ससुर को वह पसंद आ गई और सुहागरात की सेज पर पति की जगह वह पहुंच गया। पहले तो दुल्हन ने विरोध किया, लेकिन बाद में वह ससुर की बातों में अा गई और अपने पति के बजाय ससुर साथ रहने लगी। दोनों के बीच अवैध संबंध को लेकर जब कभी बेटा इसका विरोध करता तो उसके साथ मारपीट की जाती थी। मामला यहां तक बढ़ गया कि युवक की पत्नी और पिता दोनों खुलेयाम एक दुसरे के कमरे में सोते। जब उपेंद्र ने अपनी पत्नी से पूछा कि वह एेसा क्यूं करती है तो उसने कहा कि उसकी शादी उससे हुई ही नहीं। और उसके उपेंद्र के पिता से ही प्यार मिला है।