पति – तुम मुझे बात-बात में अपनी मां के पास जाने की धमकी देती हो…
क्या ये अच्छी बात है?
पत्नी – ठीक है तो अब मैंने जाने का इरादा छोड़ दिया है… मां को यहीं बुला लूंगी…!!!
गीता – दुनिया में कैसे-कैसे 420 लोग भरे पड़े हैं
रीता – क्यों क्या हुआ?
गीता – आज सवेरे दूधवाला मुझे खोटी अठन्नी दे गया
रीता -कहां है वह अठन्नी
गीता – वह तो मैंने सब्जीवाले को देकर सब्जी खरीद ली!!!
एक वृद्ध सज्जन ने एक कंपनी के दफ्तर में जाकर मैनेजर से कहा,
आपके दफ्तर में मेरा लड़का काम करता है…
क्या मैं उससे मिल सकता हूं ?
मैनेजर ने बड़े गौर से वृद्ध सज्जन को देखा और कहा,
मुझे खेद है कि आप देर से आये!
आपका लड़का आपका अंतिम संस्कार करने के लिए छुट्टी लेकर अभी-अभी गया है…!!!
चींटू – आपकी पत्नी क्यों भाग गई?
मींटू – पता नहीं! मैं बाथरूम में नहाने गया
और वो भाग गई!
चींटू – लगता है ऐसे मौके का बेचारी सालों से इंतजार कर रही थी!!!
पति – अब बताओ भुलक्कड़ कौन है ?
तुम बस में अपना छाता छोड़कर चली आ रही थी,
मैं उसे तो ले ही आया, साथ ही अपना छाता भी लाना नहीं भूला
पत्नी – मगर घर से तो हम कोई भी छाता लेकर नहीं गए थे!
श्याम अपने दोस्त से पत्नी की प्रशंसा कर रहा था,
मेरी बीवी कभी भी मेरी बात नहीं टालती
राम – कैसे?
श्याम – कल रात खाना खाने के बाद मैंने गर्म पानी मांगा और उसने तुंरत पानी गर्म कर दिया
राम – पर खाना खाने के बाद तुम्हें गर्म पानी की क्या जरूरत पड़ी थी ?
श्याम – अब ठंडे पानी से बर्तन धोने में दिक्कत होती है ना इसलिए…!!!