राजधानी के गोविंदपुरी इलाके से दिल्ली पुलिस ने पति और पत्नी की एक जोड़ी को गिरफ्तार किया है. साउथ ईस्ट जिले में दोनों ने आतंक मचा रखा था. पलक झपकते ही दोनों पति पत्नी मोबाइल फ़ोन छीन कर रफूचक्कर हो जाते थे. बाइक के पीछे महिला होने के चलते किसी को शक तभी नही होता था कि कोई महिला मोबाइल स्नैच कर सकती है. जब भी वारदात को अंजाम देना होता था तब पति बाइक चलता था और पत्नी बाइक के पीछे बैठती थी. आरोपी पति का नाम विक्रम और पत्नी का नाम सोनिया है. 
आरोपी दंपती गोविंद पुरी इलाके के नवजीवन कैम्प में रहते है. डीसीपी चिनमय बिस्वाल ने बताया कि गोविंदपुरी का रहने वाला शुभम नाम के एक लकड़ा फ़ोन पर बात करते हुए आफिस जा रहा था तभी एक बाइक सवार उसका मोबाइल छीन कर भागने लगा. इसी दौरान शुमम मदद के लिए चिल्लाने लगा.
वहीं ड्यूटी पर खड़े हेडकांस्टेबल राजेन्द्र ओर शिव कुमार मोटरसाइकिल का पीछा किया और आरोपियों को पकड़ लिया. दोनों आरोपियों के पास से लूटा हुआ मोबाइल फ़ोन बरामद हुआ. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि घर का खर्च और जायद पैसे कमाने के लिए दोनो इस धंधे से शामिल हुए. दोनों के पास से 8 स्नैच किये गए फ़ोन भी बरामद हुए. जिस बाइक से वारदात को अंजाम दिया वो भी चोरी की निकली..
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal