1. पति, अपनी पत्नी का हाँथ अपने हाँथ में लिए बाजार में घूम रहा था.
तभी उसका एक दोस्त उसे मिला और बोला, “यार, इतने साल हो गए तेरी शादी हुए लेकिन आज भी अपनी पत्नी के प्रति तेरा प्रेम देखकर दिल खुश हो गया……
पति : “अरे, ऐंसा कुछ नहीं है यार. इसका हाँथ छोड़ते ही, ये किसी दूकान में घुस जाती है, इसीलिए पकड़ा हुआ है.”

2. सरदार अपनी बीवी से : मुझे तुमसे एक बात कहनी है.
बीवी : क्या?
सरदार : वो क्या है कि जब भी मैं तुम्हारे साथ सेक्स करता हूँ,
तो मैं दूसरी औरतों के बारे में सोचता हूँ.
बीवी : कमीने, एक मैं हूँ कि जब भी किसी और के साथ सेक्स करती हूँ,
तो सिर्फ तुम्हारे बारे में सोचती हूँ.
3. घर के बाहर इंतजार कर रहा पति बोला : अरे और कितनी देर लगाओगी?
पत्नी (गुस्से में) : चिलाना बन्द करो…एक घण्टे से कह रही हूँ,
पांच मिन्ट में आ रही हूँ, समझ में नही आता क्या.
4. पत्नी : आप मुझे “रानी” क्यों बोलते हो.
पति : क्योंकि “नौकरानी” लम्बा शब्द हो जाता है,
पत्नी (गुस्से से) : तुम्हे पता है कि मैं तुम्हे “जान” क्यों बोलती हूँ.
पति : नहीं…बताओ तो जरा
पत्नी : “जानवर” लम्बा शब्द हो जाता है…इसलिए सिर्फ “जान” बोल देती हूँ.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal